Vayam Bharat

साल के आखिरी दिन अयोध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रामलला के दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें

अयोध्या : साल का आखिरी दिन और नया साल करीब आते ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. भगवान राम की नगरी हर तरफ भक्तों के सैलाब से सराबोर है. रामलला के भव्य मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है.

Advertisement

 

हनुमानगढ़ी मंदिर हो या राम जन्मभूमि, हर जगह श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर से लेकर राजसदन श्रृंगार हाट तक पहुंच गई हैं. वहीं, राम जन्मभूमि पर भी दर्शन के लिए भक्तों को करीब दो घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर अयोध्या पुलिस ने कई स्तरों पर तैयारियां की हैं. एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि भीड़ नियंत्रण और यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

SSP अयोध्या, राजकरण नैय्यर ने बताया  श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. पूरे क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटकर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है.

भगवान रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का यह उत्साह साफ दिखाता है कि रामनगरी अयोध्या का महत्व किस कदर बढ़ गया है. साल 2025 के आगमन से पहले श्रद्धालुओं का यह उत्साह निश्चित रूप से भक्तिभाव का अद्भुत उदाहरण है.

Advertisements