Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर : महाकुंभ मेला के दौरान विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में सुविधाओं की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

मिर्ज़ापुर : 31 दिसम्बर 2024 तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में दर्शनार्थियों की भारी संख्या के आगत के दृष्टिगत तथा आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भाजपा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेला से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल मन्दिर परिसर व प्रमुख मार्गो पर भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया है.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, सहायक अभियंता विद्युत, अवर अभियंता राजकीय निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विन्ध्याचल व नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें.

पान खाकर थूकने वाले व्यक्तियों पर 500 रूपया जुर्माना लगाने का निर्देश

कोतवाली मार्ग पर निरीक्षण के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर प्रवेश मार्ग पर बने प्लांटरो, पिलर पर लोगों द्वारा पान, गुटका खाकर थूकने तथा गंदगी फैलाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अत्यंत ही आपत्तिजनक बताया.

उन्होंने कहा कि विन्ध्यवासिनी मन्दिर से जुड़े चारों प्रमुख मार्गो पर पान, गुटका खाकर लोग जगह-जगह गंदगी कर रहे है जिससे कारीडोर की छवि खराब हो रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर से जुड़े जाने वाले प्रमुख मार्गो पर अतएव पुरानी वीआईपी, न्यू वीआईपी सहित कोतवाली मार्ग व पक्का घाट तथा जयपुरिया गली में मुख्य गेट के प्रारम्भ से लेकर मन्दिर तक किसी भी दुकानदार के द्वारा पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी आदि की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्धित किए जाने का निर्देश दिया.

तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व प्रभारी अधिकारी कोतवाली विन्ध्याचल को कड़े निर्देश देेते हुए कहा कि उक्त अनुपालन को कड़ाई कराया जाए.उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति इन मार्गो, प्लांटरो पर पान, गुटका आदि खाकर थूकता हुआ पाया जाता है तो उससे 500 रूपया जुमार्ना भी वसूल करने का निर्देश नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण, मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया.

खाली स्थान पर छायादार शेड

सभी प्रमुख मार्गो पर प्लांटरो, पीलरो से सटे स्थलों पर लोगों द्वारा दो पहिया वाहन खडे़ करने से आवागमन अवरूद्ध होने से जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल कोतवाली को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों के वाहनों का चालान करना भी सुनिश्चित करें.

मानकी बाई ट्रस्ट की भूमि पर बने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के संचालन हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि खाली स्थान पर दोनों किनारे छायादार शेड, रैम्प व शौचालय बनवाना भी सुनिश्चित करें. इस दौरान हनुमान तिराहे पर अधिग्रहीत भूमि के ध्वस्तीकरण एवं मलबा व गेट निर्माण, रेलवे स्टेशन से पुराने वीआईपी मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य की भी जानकारी लेते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया.

 

मन्दिर परिसर में पशु का प्रवेश न हो

पुराने वीआईपी मार्ग पर निर्माणाधीन सेफ हाउस के पास अतिरिक्त शूट बनवाए जाने चर्चा करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड से तत्काल आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान जयपुरिया गली से पशु मन्दिर परिसर प्रवेश करते पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने पशुओं को रोकने हेतु प्रवेश द्वार पर स्टेनलेस स्टील की अतिरिक्त रेलिंग लगवाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया, ताकि मन्दिर परिसर में पशु का प्रवेश न हो सकें.

पक्का घाट मार्ग पर बताया गया कि मार्ग पर छायादार शेड नहीं है जिसे कराया जाना आवश्यक है. प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि पिंक कलर का पारदर्शी पीवीसी सीट से शेड का निर्माण कराएं. जिलाधिकारी मन्दिर परिसर, परिक्रमा पथ तथा आस पास बेहतर सफाई के निर्देश अधिशासी अभियंता नगर पालिका को दिया.

Advertisements