हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने दिल्ली के इमामों का मुद्दा उठाया है. AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने 18-18 हजार रुपए पुजारियों को देंगे. हमें इस पर को आपत्ति नहीं है. लेकिन ऐसे वक्त में जब दिल्ली के तमाम इमाम प्रोटेस्ट कर रहे हैं कि पिछले 17 महीनों से उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है, आप इस बात को नजरअंदाज करके आप अपना ऐलान कर रहे हैं.”
शोएब जामई ने कहा कि बहुत शर्मनाक है और मुसलमानों के गाल पर एक तमाचा है. दिल्ली के अंदर जो मुसलमानों के तथाकथित मसीहा कहलाते थे, आज वो मुसलमानों के मसाइल पर बात करने वाले इमामों के डेलिगेशन से नहीं मिलते. उनके बारे में आपने आश्वासन तक नहीं दिया और उसके उटल आप दूसरे मजहबों के लिए ऐलान कर रहे हैं. दूसरी तरफ मुसलमानों के मुद्दों पर चुप हैं.
‘एंटी-मुस्लिम नीति…’
AIMIM दिल्ली चीफ ने आगे कहा, “केजरीवाल ने बहुत शर्मनाक काम किया है. दिल्ली की अवाम बेहद गुस्सा है. दिल्ली के इमामों को महीनों से सैलरी नहीं मिली है, हम इसके विरोध में बड़ा प्रोटेस्ट करने वाले हैं, अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव किया जाएगा. एंटी मुस्लिम नीति के खिलाफ हम विरोध करते हैं और मस्जिद के इमामों के दुख-दर्द के साथ खड़े हैं.”