Uttar Pradesh: अमेठी में तीन दिन पहले घर में घुसकर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई.जहां जिस घर में घुसकर तीन दिन पहले विवाहिता की हत्या की गई उस घर से 30 लाख रुपए से अधिक का सोने चांदी का जेवर गायब हो गया.आज परिजन जब घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि आरोपी सिपाही ने पहले उसके घर में लूट की उसके बाद पत्नी की हत्या कर फरार हो गया.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के सामने का है।जहां कॉलोनी के सामने कपड़े की दुकान करने वाली दिव्या अग्रहरी की शनिवार की दोपहर घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डायल 112 में तैनात सिपाही रवि शुक्ला पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उसे देर शाम की गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.घटना के बाद से पुलिस ही लगातार उसके घर की निगरानी कर रही थी.जिस घर में मर्डर हुआ था आज सुबह पुलिस से आदेश मिलने के बाद मृतका का भाई उसकी मां और उसका पति चंदन घर पहुँचा तो मामले की जानकारी हुई।पति के मुताबिक आलमारी के लाकर में हार,आठ अंगूठी,सोने की चैन समेत भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात थे।पति ने कहा कि आरोपी सिपाही ने पहले घर मे लूटपाट की उसके बाद पत्नी की हत्या करके मौके से फरार हो गए.मृतका के भाई संजीव ने बताया कि उसकी पांच साल की एक भांजी है.आज पूरा परिवार घर पहुँचा और सोचा कि जो भी सामान या पैसे बचे है उसे भांजी के नाम लाकर में जमा कर दिया जाएगा।जिससे उसका भविष्य उज्ज्वल हो सके लेकिन उसके पहले ही घर की सारी ज्वैलरी गायब है.
पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद से ही पूरा कर घर पुलिस अभिरक्षा में था और घर के अंदर पुलिस के अलावा कोई भी अन्य आदमी घर के अंदर नही गया.पुलिस दो दिनों तक घर के चप्पे चप्पे तक जांच करती रही लेकिन आलमारी से गायब लाखों रुपए के गायब ज्वैलरी तक नही पहुँच सकी.