हरदोई: जिले में रफ्तार का कहर जारी है, यहां बिल्हौर-कटरा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और सूखी नहर में पलट गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार के एयर बैग खुलने से चालक बाल-बाल बच गया.
बताया गया कि फर्रुखाबाद जनपद निवासी सौरभ फाइनेंस कंपनी में काम करता है, जो नई कार लेकर किसी कार्य से बिल्हौर-कटरा हाईवे पर रूपापुर से सवायजपुर की ओर जा रहा था, तभी सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में निजामपुर मोड के पास तेज रफ्तार के कारण चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और नहर के सवायजपुर रजबहा में पलट गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार के एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई.
वहीं यह भी गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था, अन्यथा डूबने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था. चालक ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया तो कुछ देर बाद वह भी पहुंच गए. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार और पुलिया से टकराने के बाद कार के नहर में पलटने की घटना देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे.