अयोध्या : जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दरबारी लाल महाविद्यालय, कलुआ मऊ के मैदान में आयोजित जनसभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए.
उन्होंने कहा कि यह अवध की धरती है, जहां भगवान राम ने रावण का घमंड चूर किया था.उसी तरह, मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का घमंड तोड़ने का काम करेगी.
राजभर ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने उपचुनावों में बड़े-बड़े नेताओं को शिकस्त दी है और मिल्कीपुर में भी इतिहास दोहराया जायेगा. उन्होंने विकास को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कहा कि सरकार ही विकास के सपनों को साकार कर सकती है.उन्होंने जनता से अपील की कि यदि “विकास रूपी दूध” चाहिए तो सरकार के साथ खड़ा होना होगा.
एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
राजभर ने योगी-मोदी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन, आवास, शौचालय और नौजवानों को ब्याज मुक्त ऋण जैसे कार्य गरीबों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं.उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सौर योजना से बिजली बिलों में राहत मिलेगी.
अखिलेश पर निशाना
ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें विरासत में राजनीति मिली है, जबकि एनडीए नेताओं ने जनता के बीच काम करके अपना कद बढ़ाया है. उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर में सपा की नींद उड़ाने का काम शुरू हो गया है.
कार्यक्रम में कई नेता शामिल
इस जनसभा में पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, प्रदीप श्रीवास्तव, बबलू खान, और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे.बड़ी संख्या में जनता ने इस सभा में भाग लिया.
राजनीतिक सरगर्मी तेज
मिल्कीपुर में आगामी विधानसभा उपचुनाव से पहले इस जनसभा ने क्षेत्र की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.एनडीए के आत्मविश्वास से लबरेज इस आयोजन ने विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी है.