Left Banner
Right Banner

कहीं फेंकते हैं कुर्सियां, कहीं जलाते हैं पुतले; इन देशों में New Year पर लोग करते हैं अजीबोगरीब टोटके

हम आशा करते हैं कि नया साल 2025 आपके लिए एक शानदार वर्ष होगा. न्यू ईयर साल की सबसे रोमांचक तारीखों में से एक है. हर किसी के पास इसे सेलिब्रेट करने का अपना-अपना तरीका होता है. लोग अपनों के साथ नाच-गाकर, खा-पीकर जश्न मनाते हैं. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां जुदा अंदाज में नए साल का आगाज किया जाता है. आज हम आपको ऐसे ही 5 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर लोग अजीबोगरीब टोटके करते हैं.

नीदरलैंड में लोग नए साल पर समंदर के ठंडे पानी में डुबकी लगाते हैं. इस परंपरा को ‘पोलर बियर प्लंज’ कहा जाता है. लोगों का मानना है कि इससे एक अच्छी शुरुआत होती है. इसके अलावा लोग गहरे तले हुए आटे की बॉल भी बनाते हैं. उनका मानना है कि इससे नए साल में बुरी आत्माएं दूर भागती हैं.

सूटकेस लेकर टहलते हैं लोग

वहीं, कोलंबियाई लोगों के पास सूटकेस से जुड़ा एक प्रसिद्ध अंधविश्वास है. 31 दिसंबर को यहां के लोग खाली सूटकेस लेकर निकलते हैं और ब्लॉक के आसपास टहलते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे आने वाले साल में बहुत सारी यात्राएं और रोमांच की गारंटी मिलती है.

खिड़कियों से फेंकते हैं कुर्सियां

इटली के नेपल्स में लोग नए साल की पूर्व संध्या पर अपनी खिड़कियों से पुराने फर्नीचर को बाहर फेंक देते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करके वे पिछले साल की बुरी यादों को दूर कर रहे हैं और एक नई शुरुआत का स्वागत कर रहे हैं.

जलाते हैं पुतले

आपने लोगों को नाराजगी में नेताओं के पुतले फूंकते देखा होगा, पर इक्वाडोर में लोग नए साल पर पुतले फूंककर दर्दनाक यादों को अलविदा कहते हैं और बुरे भाग्य को दूर भगाते हैं. कुछ लोग तो साल के हर महीने के अंत में ऐसा करते हैं.

घर में रखते हैं गोल वस्तुएं

फिलीपींस में ऐसी मान्यता है कि गोल चीजें भाग्य का प्रतिनिधित्व करती हैं. ऐसे में बहुत से लोग नए साल की पूर्व संध्या पर अपने घरों में गोल वस्तुओं को रखकर अच्छी किस्मत की कामना करते हैं. कुछ लोग तो जेब में सिक्के लेकर घूमते हैं.

Advertisements
Advertisement