झारखंड में लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब पॉलिटिकल जिहाद : प्रतुल शाहदेव

रांची: राजधानी स्थित मीडिया सेंटर में भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से झारखंड के कई क्षेत्रों में राजनीतिक जिहाद एवं आलमगीर आलम के सगे भाई जहांगीर आलम का बांग्लादेश 1990 से परमानेंटली शिफ्ट होने का बात कही.

Advertisement1

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने पहले विषय राजनीतिक जिहाद के विषय में बताते हुए कहा कि झारखंड का पाकुड़ इलाका विशेष तौर पर राजनीतिक जिहाद का क्षेत्र देखा जा रहा है क्योंकि ऐसे कई उदाहरण है जिसे देखने से प्रतीत होता है कि मुसलमान व्यक्तियों के द्वारा आदिवासी महिलाओं के साथ पहली दूसरी या फिर तीसरी शादी करके मुस्लिम सत्ता पर काबिज होने का चेष्टा रखते हैं.

वहीं, आलमगीर आलम के सगे भाई जहांगीर आलम के विषय में बताया कि यह 1990 के दशक से बांग्लादेश में शिफ्ट हो गए हैं और आर्थिक रूप से काफी मजबूत भी हुए हैं. देखते-देखते जीरो से हीरो बन गए हैं इस विषय पर प्रवर्तन निदेशालय जांच करें.

Advertisements
Advertisement