Vayam Bharat

2024 में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में हासिल की दोहरी कामयाबी, विकास और विश्वास की मजबूत हुई बुनियाद

रायपुर: साल 2024 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ग्राफ बढ़ा. भाजपा ने बहुआयामी स्तर पर विकास किया. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने दबदबा कायम रखा और साल 2019 के आंकड़े को पार करते हुए कुल 11 सीटों में से 10 सीटों पर कब्जा जमाया. उसके बाद सदस्यता अभियान के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कमा कर दिया. उसे सदस्यों की संख्या बढ़ाने में भरपूर सफलता हासिल हुई. कुल मिलाकर साल 2024 में बीजेपी छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सफलता के मोर्चे पर लगातार सफल होती चली गई.

Advertisement

23 की कामयाबी 2024 में रही जारी: साल 2024 छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए मजबूत ग्रह गोचर के साथ शुरू हुआ. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सरकार बनाया. 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार सत्ता पे काबिज हुई. भाजपा के सत्ता पर काबिज होने के 17 दिन बाद नए साल 2024 ने भी दस्तक दिया. नए साल की नई नीतियों और चुनौतियों के लिए भी छत्तीसगढ़ भाजपा ने खुद को तैयार किया. सरकार बनने के बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हुई. बीजेपी की प्लानिंग को पंख मिले और लोकसभा चुनाव में कामयाबी का डंका बजा दिया.

दिल्ली दरबार में बढ़ी छत्तीसगढ़ बीजेपी की शान: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 9 सीट मिली थी जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दहाई अंक में जाकर छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों को जीत लिया. भाजपा का दावा सभी 11 सीटों को जीतने का था, लेकिन 10 सीटों पर जीत दर्ज करके भाजपा ने अपने दमदार प्रदर्शन को दिखाया. साल 2024 छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए बहुत सुखद इसलिए रहा कि छत्तीसगढ़ से दिल्ली की बनने वाली सरकार में प्रदेश से सीटों की संख्या भरपूर से ज्यादा थी. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के परिणाम ने प्रदेश बीजेपी को इतराने वाले रंग दे दिए. इससे दिल्ली दरबार में छत्तीसगढ़ बीजेपी का कद बढ़ा.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जारी रहा बीजेपी का इतिहास: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी की जीत का इतिहास जारी रहा. बीजेपी ने 30 साल पुराने परिपाटी वाले इतिहास को बदल दिया. रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल 30 साल से काबिज थे. जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें उस सीट से हटाकर रायपुर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़वाया और बृजमोहन अग्रवाल उस सीट पर जीत दर्ज किया और उसे बीजेपी की झोली में डाला. बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर दक्षिण सीट से हट जाने के बाद इस बात की चर्चा जोरों से शुरू हुई थी कि अब रायपुर दक्षिण सीट भाजपा के खाते में रहेगी या नहीं रहेगी. साल 2024 में इस चर्चा पर भी भाजपा ने विराम लगा दिया और भाजपा ने 2024 के रायपुर दक्षिण के लिए हुए विधानसभा के उपचुनाव में मजबूत जीत दर्ज की.

30 साल पुराने इतिहास की परिपाटी बदली: हालांकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट को लेकर बदलाव का ट्रेंड दिखा. यहां से विधायक रहे नेता को बीजेपी ने लोकसभा का चुनाव लड़वाया. इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल विधायक से सांसद बन गए. दूसरी तरफ सुनील सोनी साल 2019 में रायपुर से लोकसभा सांसद बने. वह रायपुर दक्षिण उपचुनाव जीतकर विधायक बन गए. भाजपा ने 30 साल पुराने वाले इस इतिहास की परिपाटी को भी 2024 में बदल दिया. एक सीट पर जो नेता वर्षों से विधायक था वह सांसद बन गया और लोकसभा सीट का सांसद विधायक बन गया.

 

सदस्यता अभियान में बीजेपी को बेहतरीन सफलता: साल 2024 में भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया और उसके लिए 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि जिस रफ्तार से बीजेपी चली थी और जो टास्क भाजपा नेताओं को दिया गया था उसे सभी नेताओं ने बहुत जल्दी ही पूरा कर लिया और उसका यह परिणाम हुआ कि सभी नेताओं को 10% का टास्क सदस्यता अभियान को बढ़ाने का और दे दिया गया. उसके बाद भी भाजपा के नेताओं ने सदस्यता अभियान की उस संख्या को भी पूरा कर लिया जो बीजेपी की एक बड़ी सफलता है. बीजेपी के सदस्यों की संख्या बढ़ना प्रदेश में जनता के बढ़ते भरोसे का परिचायक है.

1 साल का वक्त हमारी सरकार को बने हुए हुआ है. हम लोगों ने छत्तीसगढ़ के विकास के आंकलन के लिए जो समय रखा था उसमें और क्या करना है यह हो गया है. अब उसे दौड़ना है. सरकार ने जिन नीतियों को बनाया था और जिसे लागू करने का वादा हमने किया था वह सभी योजनाएं धरातल पर उतर चुकी है. जनता को उसका फायदा मिल रहा है.- नितिन नवीन, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ बीजेपी

बोर्ड और निगम अध्यक्ष पद पर नियुक्ति: साल 2024 में बोर्ड और निगम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर मंथन का दौर जारी रहा. बीजेपी में इस पर चर्चा हो रही है सत्ता और संगठन में भी मंथन जारी है. सूत्रों के हवाले से जो बातें सामने आती रही उसमें बोर्ड निगम के पदों पर अध्यक्षों की बहाली नहीं होना भाजपा की भीतर एक विवाद की वजह जरूर रहा है. अब इस मसले पर बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि पार्टी इस पर बड़ा फैसला ले सकती है.

“बीजेपी में कोई विवाद नहीं”: नितिन नबीन ने बीजेपी में विवाद की बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी तरह का कोई भी बात नहीं है.आने वाला साल छत्तीसगढ़ के विकास का साल होगा और छत्तीसगढ़ को हर हाल में हम विकास की राह पर ले जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चल रहा है. उनके मार्गदर्शन में चल रही छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार विकास के नए मापदंड पर खड़ी उतरेगी.

Advertisements