बरेली: पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान के तहत युवक को किया गिरफ्तार, जानें मामला

बरेली: पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया जो हार्टमेन स्कूल के पास लड़कियों पर फवतिया कस रहा था. एडीजी के विशेष दिशा निर्देशों के तहत पुलिस अधिकारी महिला दरोगा चंचल मय हमराह पुलिस कर्मियों ने शक्ति से कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और अपने साथ थाने लेकर आई.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को एंटी रोमियो टीम जब हार्टमैन स्कूल के पास चैकिंग कर रही थी तो स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम को सूचना दी की एक युवक गेट के पास खड़ा होकर लड़कियों को घूर रहा है और उनकी तरफ अश्लील टिप्पणियां कर रहा है, इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान कृष्णा पुत्र सहदेव सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी थाना इज्जत नगर के रूप में दी.

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई ,गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मानव अधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश को पूरी तरह से पालन किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के कृत धारा 296 बीएनएस के तहत अपराध श्रेणी में आते हैं.

गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि, गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement