Left Banner
Right Banner

हाथरस: डीएम ने रैन बसेरों और स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, शीतलहर से बचाव के दिए निर्देश…

 

हाथरस : शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने देर रात्रि तहसील सादाबाद में रैन बसेरों, अलाव व्यवस्था और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सादाबाद के साथ नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया.उन्होंने पंजिका का अवलोकन किया और केयरटेकर से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.साथ ही, सड़क किनारे सोने वाले असहाय लोगों को रैन बसेरों में लाने की व्यवस्था की जाए.

जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को शत-प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिए.उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद का दौरा किया.

उन्होंने आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम और एनबीएसयू कक्ष का निरीक्षण किया और तैनात चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली.जिलाधिकारी ने अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं.

जिलाधिकारी के इस निरीक्षण का उद्देश्य शीतलहर के दौरान जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है.उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने की हिदायत दी गई.

 

Advertisements
Advertisement