रायगढ़: घरघोड़ा रेंज में हाथी के बच्चे की मौत, दलदल में मिला शव, वन विभाग ने शुरू की जांच

 

रायगढ़ : घरघोड़ा रेंज में हाथी के बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में बदबू की वजह से आज ग्रामीणों ने खोजबीन की, जिस पर उन्हें हाथी के बच्चे का शव मिला.इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी थी.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दलदल में फंसे एक हाथी के बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है.दो दिन बाद इस मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.मामला घरघोड़ा रेंज का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले घरघोड़ा रेंज के पानीखेता स्टाप डैम के दलदल में हाथी के बच्चे का दो से तीन दिन पुराना शव मिला है.ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में पिछले सप्ताह भर से भी अधिक समय से इस क्षेत्र में 38 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

हाथी के बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में बदबू की वजह से आज ग्रामीणों ने खोजबीन की, जिस पर उन्हें हाथी के बच्चे का शव मिला.इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी.जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की.

Advertisements
Advertisement