बरेली : नए साल पर आंवला पुलिस ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को बांटे कंबल, पुलिस को साथ देख खिले चेहरे…

बरेली : साल का पहला दिन आंवला पुलिस ने वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के साथ बिताया पुलिस अधिकारियों को अपने पास देख सभी लोगो की आंखे नम हो गई. इस दौरान पुलिस ने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगो को मिठाई,फल और कंबल वितरित किए, आंवला पुलिस के द्वारा किए गए कार्य की क्षेत्र की जनता तारीफ तारीफ करती पाई गई.

 

थाना आंवला पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा नव वर्ष के पहले दिन सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए वृद्धाश्रम और मूक-बधिर दिव्यांग आश्रम कस्बा आंवला का दौरा किया. इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के साथ समय बिताया और उन्हें मिठाई, फल और कंबल वितरित किए.

इस कार्यक्रम में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान देखकर हर कोई भावविभोर हो गया. थाना आंवला पुलिस द्वारा इस मानवीय पहल के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों की मदद की गयी, बल्कि समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता का उदाहरण भी प्रस्तुत करते हुये समाज में सकारात्मक संदेश देने और आपसी प्रेम व सहानुभूति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.

 

प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि साल के पहले दिन आंवला पुलिस ने दिव्यांग और बुजुर्गो के साथ बिताया उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा लोगो को कंबल,फल और मिठाई बांटी गई,पुलिस ने उनके साथ मे रहकर उनकी बातो को सुना और हर संभव मदद की बात कही.

Advertisements
Advertisement