Vayam Bharat

बदायूं : धान खरीद में घोर मनमानी, फर्जी खरीद दिखाने के आरोप

बदायूं : सरकार की धान खरीद प्रक्रिया में घोर मनमानी सामने आ रही है. कई केंद्रों पर खरीद के नाम पर वास्तविकता में केवल कुछ सौ क्विंटल  धान खरीदी गई, जबकि फर्जी तरीके से हजारों क्विंटल धान खरीद दिखाई गई है. खेड़ा जलालपुर पुख्ता धान क्रय केंद्र पर तैनात सचिव राजवीर सिंह ने इस मामले में गंभीर हेराफेरी की है और हजारों क्विंटल की खरीद दर्शा दी. यह खरीद सचिव ने खुद के नाम और उन किसानों के नाम पर दिखाई है, जिनके पास मोटा धान की पैदावार ही नहीं हुई.

Advertisement

इसके अलावा, कई ऐसे किसानों के नाम पर भी खरीद दिखाई गई जिनके पते पोर्टल पर दर्ज नहीं थे। बताया जा रहा है कि उक्त सचिव ने जिन किसानों के खातों में खरीद दिखाकर भुगतान निकाला, वे उसके अपने लोग थे, जिन्हें कुछ पैसे का लाभ देकर फर्जी खरीद दर्शा कर आहरण कराया गया.

इस मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई, लेकिन विभागीय अधिकारी न तो जांच कर रहे हैं और न ही भ्रष्ट सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, खरीद की बड़ी मात्रा दिखाई गई है, लेकिन केंद्र से जाते हुए ट्रकों को न तो आस-पास के लोग देख पाए और न ही किसी सीसीटीवी कैमरे में उनका कोई रिकॉर्ड मिला.

खेड़ा जलालपुर पुख्ता साधन सहकारी समिति के क्रय केंद्र पर मात्र 200 क्विंटल खरीद हुई थी, लेकिन फर्जी तौर पर हजारों क्विंटल की खरीद दिखाई गई है.

 

Advertisements