Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: चोपन पुलिस ने 23 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, नशा तस्करी पर कसा शिकंजा

सोनभद्र : थाना चोपन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 ग्राम हेरोइन बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी डाला ने यह कार्रवाई की है.

31 दिसंबर की रात, पुलिस ने बग्घानाला पुल के पास से नूर मुहम्मद उर्फ वल्लू को गिरफ्तार किया. उसके पास से 23 ग्राम हेरोइन और 750 रुपये नकद बरामद हुए. आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चौकी प्रभारी डाला बग्घानाला पुल के नीचे ओराम जाने वाले मार्ग से अभियुक्त नूर मुहम्मद मोहाल थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से पालीथीन में कुल 23 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुआ.

कार्रवाई करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, उन्नीस शिव कुमार सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार और कांस्टेबल सत्य प्रकाश है. यह कार्रवाई जिले में बढ़ते नशे के खतरे से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements
Advertisement