राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस ने एक बार फिर से फर्जी तरीके से डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. मामले में 2 बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से बांग्लादेश के नागरिकों के लिए आधार कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट्स बनवाए जा रहे थे.
वसंत कुंज थाना इलाके से अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद बबलू को पुलिस पकड़ा है, जो ढाका के दीमरा गांव का रहने वाला है. पुलिस FRRO की मदद से डिपोर्ट कर रही है. पिछले 3 दिनों में 30 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है.
बांग्लादेश के लोगों को पश्चिम बंगाल और असम बॉर्डर से दिल्ली लाने वाला आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा है. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12 से 12.30 बजे के आस-पास इस मामले को लेकर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
फिर एक्टिव हुआ ‘बांग्लादेश सेल’
दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से ‘बांग्लादेश सेल’ एक्टिव किया है. दो दशक पहले यह सेल बनाया गया था. इसमें उन पुलिसकर्मियों को रखा गया था, जिन्हें बांग्लादेशी भाषा की जानकारी थी. इसकी मदद से अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल रही है.
सुत्रो के मुताबिक, ये सेल दिल्ली पुलिस के हर जिले में मौजूद हैं, जिसे एक्टिव किया गया है. ज्यादातर संदिग्ध पश्चिम बंगाल के अपने पते पुलिस को बताते हैं, जिन्हें जल्द से जल्द वेरिफाई किया जाता है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी महिलाओं ने अवैध तरीके से क्रॉस किया बॉर्डर, ठाणे में करने लगीं ये काम, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज
इससे पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले भी एक सिंडिकेट के लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जो फर्जी वेबसाइट के जरिये बर्थ और जरूरी सर्टिफिकेट बनाते थे. और इसके बाद इन दस्तावेजों के जरिए आधार कार्ड भी बनवाया जाता था. हाल ही में दक्षिणी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के एक और सिंडीकेट का भांडाफोड किया गया था. तब 5 बंग्लादेशी नागरिकों सहित कुल 11 लोग गिरफ्तार किए गए थे. उसी सिंडिकेट से इस नए रैकेट का सुराग मिला और कार्रवाई हुई. हत्या के एक मामले की जांच के दौरान अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट के बारे में पुलिस को जानकारी हासिल हुई. ये भी देखें