जांजगीर-चांपा : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव में 19 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवती ने इंस्ट्राग्राम में Live जाकर सुसाइड किया है. इंस्ट्राग्राम में कई लोगों ने कॉमेंट के माध्यम से सुसाइड की वजह पूछी है, तो कई लोगों ने सुसाइड करने से रोका भी है. वहीं कई लोग घटना देखकर डर गए और लोगों के मन में एक ही सवाल है कि लड़की ने ये खौफनाक कदम क्यों उठा लिया.
वीडियो में लड़की फांसी के फंदे पर लटकी हुई है और तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही है. इससे आप समझ सकते हैं कि कितना भयानक यह मंजर परिवार वालो के लिए रहा होगा. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर है और परिजन को सौंप दिया है. युवती ने किस कारण से खुदकुशी की है, इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब्त किया है. युवती अंकुर नाथ के माता-पिता बाहर कमाने खाने गए हुए थे और बड़ी बहन कोरबा में रहकर पढ़ाई कर रही है.
दरअसल, मिस्दा गांव के जीवनलाल नाथ की 19 वर्षीय बेटी अंकुर नाथ, घर में अकेले रहती है. उसके माता-पिता बाहर कमाने-खाने गए हुए थे. इस दौरान युवती अंकुर नाथ ने घर में इंस्टाग्राम पर Live जाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. परिजन के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, आखिर युवती अंकुर नाथ में खुदकुशी क्यों की है ? मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.