Vayam Bharat

रायपुर में चोरों का हौसला बढ़ा, पुलिस चौकी के पास से 20 लाख रुपए कीमत का लोहे से भरा ट्रक चोरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं, जिससे नागरिकों में डर का माहौल बन गया है. चोर अब पुलिस चौकियों के पास भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां चोरों ने पुलिस चौकी के पास से एक ट्रक चोरी कर लिया. यह ट्रक लोहे से भरा हुआ था और इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

 

घटना के अनुसार, यह ट्रक भनपुरी चौक के पास स्थित झाबक पेट्रोल पंप के पास खड़ा हुआ था. कुछ समय बाद, चोरों ने उस ट्रक को चोरी कर लिया और घटनास्थल से फरार हो गए. इस चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को इस वारदात का सुराग मिला है.

 

पुलिस ने इस मामले में गुढ़ियारी थाना में चोरी की FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों का पता लगाया जा सकेगा. इस घटना ने रायपुर में बढ़ते अपराधों और चोरों के बढ़ते हौसले को एक बार फिर उजागर किया है, जिससे शहरवासियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है.

Advertisements