Vayam Bharat

दिल्ली में किसानों की स्थिति पर शिवराज ने लिखी चिट्ठी, आतिशी बोलीं- ये दाऊद के अहिंसा पर प्रवचन

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के किसानों की स्थिति को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है. अब इसी चिट्ठी का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा है कि बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है, जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो.

Advertisement

आतिशी ने कहा कि जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ. पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, मोदी जी से कहिए उनसे बात करें. किसानों के साथ राजनीति करना बंद करें क्योंकि बीजेपी के राज में किसानों पर गोलियां और लाठियां चलाई गई थीं.

बता दें कि दिल्ली के किसानों की खराब स्थिति को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी.

शिवराज चौहान ने इस पत्र में कहा था कि अत्यंत दुख के साथ लिख रहा हूं कि आपने दिल्ली में किसानों के हित में कभी उचित निर्णय नहीं लिए. केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आप की सरकार द्वारा दिल्ली में लागू करने से रोका गया है. आपकी सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है.

पत्र में कहा गया था कि आज दिल्ली के भाई-बहन परेशान और चिंतित हैं. दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की अनेक किसान कल्याणकारी योजनओं को लागू नहीं किए जाने से किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन ये चिंता का विषय है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का कोई निराकरण नहीं किया है.

Advertisements