CG में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी परिवहन करते आठ ट्रैक्टर जब्त

बालोद:  जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ ट्रैक्टरों को लकड़ी सहित जब्त किया है. यह कार्रवाई वन मंडल अधिकारी बीएस सरोटे के निर्देशन में उप वन मंडल अधिकारी द्वारा की गई.

बीएस सरोटे ने बताया कि विभाग की टीम ने रात्रिगश्त के दौरान बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग पर स्थित पाररास से जुंगेरा के बीच चार ट्रैक्टर, बघमरा-बालोद मार्ग रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर, वनोपज जांच नाका तालगांव के समीप एक ट्रैक्टर, और ग्राम चैरेल के पास दो ट्रैक्टरों को अवैध काष्ठ परिवहन के आरोप में जब्त किया है.

वन विभाग द्वारा जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों और उनके साथ लाए गए काष्ठ को शासकीय काष्ठागार में सुरक्षित रखा गया है. जब्त किए गए काष्ठ में कसही, साजा, अर्जुन वृक्ष की लकड़ी और अन्य मिश्रित प्रजाति के लट्ठे 12 घनमीटर तथा जलाऊ लकड़ी के छह चट्टे शामिल थे. विभाग ने इन ट्रैक्टरों में जब्त लकड़ी के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर छत्तीसगढ़ वनोपज परिवहन अधिनियम 2001 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

बालोद और उसके आसपास के क्षेत्र में आरा मिलों में प्रतिबंधित लकड़ियां खपाई जाती हैं, जिनकी कटाई इन दिनों घटिया, बरही, और लोहारा पलारी क्षेत्र में की जा रही है. वन विभाग ने इन अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने और कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisements
Advertisement