जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भीषण हादसा हो गया. यहां ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ये हादसा हुआ है. दोनों युवक का शरीर कई टुकड़ों में इधर उधर बिखर गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, घटना कोसमंदा गांव की है.
दरअसल, यहां दो युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों युवक की मौत हो गई. घटना स्थल पर दोनों का शरीर कई हिस्सों में बंट गया. वहीं उनकी बाइक घटनास्थल पर खड़ी मिली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चांपा पुलिस ने युवकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो 2 लोगों के शरीर के हिस्से रेलवे ट्रेक पर बिखरे हुए थे. जांच में पता चला कि एक युवक कोसमन्दा गांव का रहने वाला था तो दूसरा 17 वर्षीय किशोर है और वह लछनपुर के केराझरिया में रहता था. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, घटना कैसे हुई और दोनों, रेलवे ट्रैक के पास क्यों गए थे, इसका पता नहीं चला है. मामले में जांच जारी है, जांच के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.