Vayam Bharat

नए साल पर Air India का धमाकेदार तोहफा, अब फ्लाइट में मिलेगा फ्री Wifi

रेलवे स्टेशन हो या एयरपोर्ट कहीं भी चले जाओ इंटरनेट की कमी खलती ही है. लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. हवाई जहाज में अब फ्री वाई-फाई के मजे ले सकते हैं. अब भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने अपने हवाई जहाज में वाई-फाई सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. ये सर्विस इंटरनेशनल फ्लाइट के अलावा कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी फ्री मिलेगी.

Advertisement

एयर इंडिया फ्लाइट में चलेगा इंस्टाग्राम-फेसबुक

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने नए साल के पहले दिन ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी देने का ऐलान किया. फ्री वाई-फाई सर्विस देने वाली एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन बन गई है. अब एयर इंडिया के एयरबस A350, बोइंग 787-9 और सलेक्टेड एयरबस A321neo फ्लाइट्स में बैठे पैसेंजर्स 10,000 फीट ऊपर रहकर भी वाई-फाई एक्सेस कर सकेंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम-फेसबुक या यूट्यूब सब चला सकेंगे और खुद को अपडेट रख सकेंगे.

एयर इंडिया वाई-फाई का यूज कैसे करें?

एयर इंडिया की फ्लाइट्स में वाई-फाई का यूज करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा.

इसके लिए बस आपको अपने डिवाइस पर वाई-फाई एनेबल करना होगा और वाई-फाई सेटिंग में जाना होगा.

यहां पर आपको एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क शो होगा. इस ऑप्शन को सलेक्ट करें.

आप डायरेक्ट एयर इंडिया पोर्टल पर चले जाएंगे. यहां अपना पीएनआर और नाम के लास्ट लेटर लिखें. इसके बाद आप कंप्लीमेंट्री इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे.

इन-फ्लाइट वाई-फाई आप लैपटॉप, iOS और Android स्मार्टफोन्स और टेबलेट में फ्री यूज कर सकेंगे. एयर इंडिया के कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर ये सर्विस पहले से अवेलेबल है. इसे सबसे पहले पायलट प्रोग्राम में न्यूयॉर्क, पेरिस, सिंगापुर और लंडन की फ्लाइट्स में शुरू किया गया है.

इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस

वैसे तो भारत में फ्लाइट्स में वाई-फाई सर्विस शुरू पहले ही हो जाती. लेकिन सरकार की परमिशन के लिए ये फैसला पेंडिंग पड़ा हुआ था. केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने पिछले साल की दूसरी छमाही में फ्लाइट एंड मेरीटाइम कनेक्टिविटी रूल्स में संशोधन किया. इसकी वजह से भारत के सभी डोमेस्टिक एयरलाइन्स में फ्री वाई-फाई सर्विस शुरू करने फैसला लिया गया.

Advertisements