Vayam Bharat

2 करोड़ देने का वादा, फिर…’ पुनीत और ससुर की बातचीत का वीडियो, मॉडल टाउन सुसाइड केस में नया मोड़ 

राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन में पुनीत खुराना सुसाइड केस का मामला गहराता जा रहा है. इस केस में पुनीत के परिवार वालों ने उनके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का दावा है कि ससुराल पक्ष वादे से मुकर गया और धमकी दे रहा था, इसी के चलते पुनीत मानसिक दबाव में था, जिसकी वजह से पुनीत ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement

पुनीत के परिजनों ने 12 अक्टूबर 2023 की एक वीडियो क्लिप पेश की है, जिसमें पुनीत और उनके ससुर जगदीश पाहवा बातचीत करते दिख रहे हैं. वीडियो में जगदीश पाहवा पुनीत से उनकी पत्नी मणिका के नाम पर रजिस्टर्ड घर के बदले 2 करोड़ रुपये देने की बात कर रहे हैं, लेकिन बाद में जगदीश पाहवा अपनी बात से मुकर गए.

पुनीत के परिवार का दावा है कि उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें ससुर जगदीश पाहवा अपने पहले किए गए वादे से पलटते हुए सुनाई दे रहे हैं. परिवार का कहना है कि यह सबूत दर्शाता है कि पुनीत को ससुराल वालों से लगातार धमकियां मिल रही थीं.

पुनीत के परिजनों ने पुलिस को वीडियो और ऑडियो सबूत सौंपे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की इन हरकतों की वजह से पुनीत मानसिक रूप से टूट गया था. परिजनों ने मांग की है कि इस मामले की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

पुनीत के परिवार का कहना है कि पुनीत को उसके ससुराल वाले बार-बार धमकियां देते थे. इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुनीत के परिजनों द्वारा दिए गए सबूतों की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस केस में सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जाएगी.

साल 2016 में हुई थी पुनीत और मणिका की शादी

बता दें कि दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में पुनीत खुराना ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुनीत की शादी साल 2016 में मॉडल टाउन की रहने वाली मणिका पाहवा के साथ हुई थी. शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन उसके बाद दोनों में विवाद होने लगा.

दो साल तक पुनीत माता-पिता से अलग पत्नी के साथ रहा, लेकिन इसके बाद जब दोनों के बीच नहीं बनी तो पुनीत घर आ गया और मणिका अपने माता-पिता के घर चली गई. दोनों ने कोर्ट में तलाक का केस भी दाखिल कर दिया था. पुनीत के परिजनों का आरोप है कि मणिका और उसके घर वालों ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उसने खुदकुशी कर ली.

घटना के बाद पुलिस ने कहा था कि इस मामले में व्यापार में घाटे के एंगल से भी जांच की जा रही है. परिजनों ने घटना को लेकर आरोप लगाया था कि पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी. वहीं पुलिस ने कहा था कि फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी.

Advertisements