Vayam Bharat

अमेठी: डंपर चालक को दबंगो ने पीटा, पीड़ित ने नहीं दी तहरीर, बीच सड़क में डंपर पर चढ़े बदमाश…

अमेठी: अमेठी में आये दिन दबंगो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.अमेठी कस्बे के धमौर रोड पर बीच सड़क एक डंपर पर चढ़कर चालक की पिटाई करते दो दबंगो का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर नही दी गई है. हालाकि पुलिस मामले में कोई तहरीर नहीं मिलने की बात कहते हुए जांच करने कर कार्रवाई करने की बात कही रही है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कस्बे के धम्मौर रोड का है जहाँ पीएनबी बैंक के पास जाम के दौरान एक डंपर चालक की मामूली बात को लेकर दो युवक नाराज हो गए. युवक भीड़ के बीच डंपर की केबिन में चढ़कर पिटाई करने करने लगे.मामले में बीच-बचाव करने के बजाए किसी ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया.

हालाकि बाद पर डंपर चालक बिना पुलिस में शिकायत किए चला गया तो दबंग युवक भी मौके से फरार हो गए. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है.मामले की जांच की जा रही है. डंपर चालक ने कोई तहरीर नही दी है. जांच के बाद युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements