Vayam Bharat

मरीन कोलेजन क्या है? जानें कैसे बनाए त्वचा को जवां, एक्सपर्ट की राय..

मेकअप-रेडी त्वचा पाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है. अगर त्वचा का बेस खराब होगा तो मेकअप लंबे समय तक नहीं टिकेगा. सही स्किन केयर हैबिट्स से न सिर्फ मेकअप अच्छा होगा बल्कि त्वचा भी नेचुरली ग्लो करेगी. ऐसे में रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करें. लेकिन त्वचा तभी हेल्दी रहेगी, जब इसमें कोलेजन का निर्माण सही तरीके से होगा.

Advertisement

जगत फार्मा में स्किन एक्सपर्ट डॉ. परमिंदर कहते हैं कि मेकअप-रेडी त्वचा पाने के लिए स्किन में हाइड्रेशन और इसका सॉफ्ट होना जरूरी है. ड्राई स्किनपर मेकअप ज्यादा देर तक टिकता नहीं है और त्वचा पर इसका बुरा असर पड़ता है. त्वचा को जवां और हेल्दी रखने के लिए कोलेजन काफी अहम भूमिका निभाता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि आखिर मरीन कोलेजन क्या होता है और त्वचा के लिए ये कैसे फायदेमंद है.

कोलेजन से त्वचा रहती है जवां

Advertisements