बरेली: बुधवार की रात बरेली में पुलिस ने एक कड़ा चेकिंग अभियान चलाया, जिसकी अगुवाई आईपीएस मनीष पारीक ने की. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करना था जो शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे थे.
चेकिंग के दौरान एसपी सिटी मनीष पारीक ने एक स्कूटी, तीन बाइकों का चालान किया, साथ ही दो चार पहिया वाहनों को सीज कर दिया. इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक अपनी गाड़ियों को वापस ले जाते नजर आए, खासकर उन वाहनों के चालकों ने जिन्हें ब्लैक फिल्म लगी हुई थी और जो चेकिंग को देखकर डर गए थे.
एसपी सिटी मनीष पारीक ने इस अभियान के दौरान बताया कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक के नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है. विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही उन लोगों के लिए एक सख्त संदेश है जो नियमों का उल्लंघन करते हैं.
बरेली पुलिस की इस कार्यवाही से यह साफ है कि शहर में नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके.