Vayam Bharat

STF में दम है तो मेरे सीने पर गोली मारे… करप्शन के खिलाफ योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने खोला मोर्चा

यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर्स के प्रमोशन में अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं. ये आरोप सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने लगाया है. गुरुवार को आशीष ने पल्लवी पटेल के साथ ही एसटीएफ पर भी हमला बोला. एसटीएफ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्होंने कहा कि तुम पैर पर गोली मारते हो, अगर दम है तो मेरे सीने पर गोली मारो. मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरी गलती है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया. ऐसी गलती मैं करता रहूंगा. डरूंगा नहीं, आपके पास तंत्र है और मेरे पास जनतंत्र है. जब जनतंत्र साथ है तो तंत्र से कोई डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

आशीष पटेल ने कहा, मैं एसटीएफ के उन अधिकारियों के बारे में जानना चाहता हूं कि जिस विधानसभा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, उसी विधानसभा में दो लोगों को धरना देने के लिए छोड़ दिया. आज एसटीएफ को मैं कहना चाहता हूं कि तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है. मेरा नाम आशीष पटेल है. एसटीएफ को कहना चाहता हूं कि तुम पैर में गोली मारते हो ना, आओ सीने में गोली मारो.

पल्लवी पटेल को बताया धरना मास्टर

मंत्री ने आगे कहा, आप डरा करके 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले को दबा नहीं सकते. मेरी राष्ट्रीय अध्यक्ष को केंद्र सरकार ने पूरी तरीके से पैक कर रखा है. उनके पास केंद्र सरकार की सुरक्षा है पर मैं तो आपके भरोसे हूं. आशीष ने पल्लवी पटेल को लेकर कहा कि सरकार की एक धरना मास्टर हैं. उनको प्रायोजित किया जाता है. उनको जब भी मौका मिलता है तो उनको धरने पर बैठा दिया जाता है.

मंत्री आशीष पटेल ने आगे कहा, मैं शिशिर बाबू से कहना चाहता हूं कि आप खबरें छपवाना बंद कर दीजिए. अभी मैं मर्यादा में हूं. अगर आप मर्यादा पार करेंगे तो मैं भी मर्यादा भूल जाऊंगा. एसटीएफ का वो कौन सा अधिकारी है कि जहां सिर्फ विधायक जा सकता है, वहां दो लोगों को और धरने के लिए भेजा जा रहा है.

षड्यंत्रों की रचयिता है एसटीएफ

आशीष पटेल ने कहा, पिछले कुछ दिनों से मैं मीडिया में ज्यादा छप रहा हूं. मेरा सकारात्मक छिपाकर नकारात्मक पक्ष दिखाया जाता है. अब और ताकत से लडूंगा. मैं षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं. सीबीआई से मेरी जांच कराइए. सूचना विभाग का दुरुपयोग करके मेरी मान मर्यादा मत खराब करिए, नहीं तो ईंट जवाब पत्थर से दूंगा.

आशीष पटेल ने कहा, 14 में से 7 इंजीनियरिंग कॉलेज में मैंने पिछड़े वर्ग के डायरेक्टर बनाए. अगर यही मेरी गलती है तो ऐसी गलती में करता रहूंगा. अगर आपके पास तंत्र है तो मेरे पास जनतंत्र है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ से सावधान रहिएगा, सारे षड्यंत्र की रचयिता यही है.

अनुप्रिया पटेल ने क्या कहा?

अनुप्रिया पटेल ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने अपनी बात स्पष्ट कर दी है. बात प्रतिष्ठा पर आएगी तो हम समझौता नहीं करेंगे. पिछले दिनों जो बात सामने आई, वो हम जानते हैं कि किसके इशारे पर ये सब किया गया है. हम पिछड़ों, दलितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे और हम जानते हैं कि 69000 शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ है. इसके पीछे हैं कौन है… हम और हमारे कार्यकर्ता जानते हैं.हम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में हम घटक दल हैं.

Advertisements