हाथरस : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में गुरुवार सुबह थाना सादाबाद क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला हरकेश के पास घने कोहरे के चलते तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस भीषण दुर्घटना में मैक्स लोडर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एसएन हॉस्पिटल आगरा रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 8:00 बजे घने कोहरे के चलते नगला हरकेश के पास गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस, मैक्स पिकअप लोडर, और एक हुंडई क्रेटा कार आपस में टकरा गईं. मैक्स लोडर और रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर के बाद पीछे से आ रही हुंडई क्रेटा कार भी बस से टकरा गई. इस दुर्घटना में मैक्स पिकअप लोडर में सवार 25 वर्षीय सुमित भारद्वाज उर्फ मनीष (निवासी भदूरी, सादाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 30 वर्षीय राजकुमार (निवासी गीगला) और 31 वर्षीय मोहसिन (निवासी जमालपुर, अलीगढ़) गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीन वाहनों की इस भीषण टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। बस में बैठे यात्री और कार में सवार लोग घबरा गए. घने कोहरे के कारण हुई यह दुर्घटना सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.