मुंबई: यूट्यूब की मदद से बनाता था नकली नोट, 9वीं फेल छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने एक शख्स और उसके साथी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने ये नकली नोट खुद ही बनाए थे.

नवी मुंबई गुन्हे शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि आरोपी 9वीं फेल है और उसने यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाना सीखा था. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि एक लड़का बाजार में नकली नोट चला रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अब तक 200, 500 और 100 रुपये के नकली नोट बनाए थे. वह अब 10 और 20 रुपये के नोट बनाने की तैयारी में था. पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.

वहीं, इस मामले में शामिल एक आरोपी अभी फरार है. आरोपी बाजार में अब तक करीब 1 लाख रुपये का नकली नोट चला चुका है. बाद में जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

Advertisements
Advertisement