Vayam Bharat

शहडोल की छोरी चैलेंजर ट्राफी में मचाएगी धमाल, चौके-छक्के और विकटों से उड़ाएगी होश

शहडोल: खेलों की दुनिया में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का अलग ही नाम है. जिसमें क्रिकेट के खेल की तो बात ही अलग है. यहां के लड़के या फिर लड़कियां सभी देश दुनिया में कमाल कर रहे हैं. पूजा वस्त्रकार ने भारतीय टीम में जगह बनाकर जो शुरुआत की थी, उसके बाद से यहां से लड़कियों का गजब टैलेंट निकल रहा है. जो क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना रहा है. उन्हीं में से एक नाम संस्कृति गुप्ता का है. जिन्होंने एक साल में ही इतने सारे अचीवमेंट हासिल कर लिए हैं, जिसके बाद इन्हें भविष्य का एक बड़ा ऑलराउंडर माना जा रहा है.

Advertisement

संस्कृति का कमाल, भर रही उड़ान

संस्कृति गुप्ता आज वो नाम बन चुकी हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. संस्कृति गुप्ता ने अपने खेल के दम पर एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है, तभी तो अब उनकी हर ओर डिमांड हो रही है. अभी हाल ही में संस्कृति गुप्ता ने मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया. उसी का नतीजा रहा कि मध्य प्रदेश की टीम वनडे टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में कामयाब रही. जिसमें संस्कृति गुप्ता ने समय-समय पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाया. संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस की टीम ने वुमन प्रीमियर लीग के लिए भी अपनी टीम में शामिल किया है.

शहडोल क्रिकेट एकेडमी के कोच सोनू रॉबिंसन बताते हैं कि “अब संस्कृति गुप्ता चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी सेलेक्ट हो चुकी हैं. मतलब वहां भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल करती नजर आएंगी. महज कुछ ही समय में संस्कृति गुप्ता ने जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया है. उसे देखकर क्रिकेट के जानकारों का कहना है की संस्कृति गुप्ता बहुत जल्द देश की बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक होंगी.”

बेहतरीन ऑल राउंडर हैं संस्कृति

कोच सोनू रॉबिंसन बताते हैं कि “संस्कृति एक बहुत अच्छी ऑलराउंडर हैं. लेफ्ट हैंड बैटिंग करती हैं और ऑफ ब्रेक स्पिन बॉलिंग करती हैं. एक बेहतरीन ऑलराउंडर के दम पर वो महज 19 साल की उम्र में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम से खेलती हैं. संस्कृति गुप्ता ने अभी हाल ही में हुए वनडे टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. एक मैच में 18 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट रहा.

वहीं बल्लेबाजी में 50 रन उनका बेस्ट रहा. जिस तरह से वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी करती हैं, वो टीम को अच्छा बैलेंस करती हैं. अगर संस्कृति गुप्ता अपने लय से नहीं भटकती हैं, इसी तरह आगे बढ़ती रहती हैं. अपने खेल में सुधार करती रहती हैं, तो वो एक अच्छी ऑलराउंडर बनकर उभर सकती हैं.”

Advertisements