डायबिटीज एक गैर संक्रामक बीमारी है, यानी ये एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है, लेकिन जिस हिसाब से इसके मामले भारत में बढ़ रहे हैं ये काफी चिंताजनक है. आईसीएमआर का डाटा बताता है कि देश में डायबिटीज के 10 करोड़ से अधिक मरीज हैं. हर साल ये आंकड़ा बढ़ रहा है. शुगर लेवल बढ़ने के कारण ये बीमारी होती है. अगर एक बार डायबिटीज हो गई तो इसका कोई इलाज नहीं है. केवल इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज होने के बाद अगर शुगर लेवल कंट्रोल न रहे तो इसका असर शरीर के हर अंग पर पड़ता है. ये आंखों की खराबी और अंधेपन तक का कारण बन सकती है.
डायबिटीज के मरीजों में हाई ब्लड शुगर का असर पूरे शरीर में होता है. शुगर लेवल बढ़ने के कारण शरीर में ब्लड सप्लाई पर प्रभाव पड़ता है. इससे रेटिना की नसों पर भी असर होने लगता है. अगर लंबे समय तक शुगर लेवल बढ़ा है और रेटिना इस असर को झेल रहा है तो वह कमजोर होने शुरू होता है. धीरे-धीरे ये कमजोर होकर पूरी तरह खराब तक हो सकता है. अगर एक बार रेटिना खराब हुआ है तो ये अंधेपन का कारण बनता है.
किन लोगों को होता है इस बीमारी का खतरा
सर गंगाराम अस्पताल में आई डिपार्टमेंट के पूर्व एचओडी डॉ एके ग्रोवर बताते हैं कि 50 साल के बाद इस बीमारी का रिस्क ज्यादा होता है. यह समस्या टाइप-1 और टाइप-2 दोनों प्रकार के डायबिटीज मरीजों के साथ हो सकती है. हालांकि शुरुआत में इसके लक्षण हल्के रहते हैं, जिनकी आसानी से पहचान की जा सकती है लेकिन चश्मों की दुकानों पर होने वाले आई-चेकअप में इस बीमारी का पता नहीं चल पाता है. इसकी जांच के लिए आपको डॉक्टर से आई का टेस्ट कराना जरूरी है. ये ध्यान भी रखें कि अगर आपको डायबिटीज है और ये लक्षण दिख रहे हैं तो इनको नजरअंदाज न करें.
डायबिटीज के मरीज इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
धुंधला दिखना
आंखों में दर्द बने रहना
आंखों के चारों तरफ सूजन
आंखों में फ़्लोटर्स आना ( काले रंग के छोटे धब्बे)
रंगों का फ़ीका या धुंधला दिखाई देना
आंखों से लगातार पानी आना और जलन रहना
कुछ पढ़ने में परेशानी होना