हाथरस : थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ढकपुरा रोड पर मंगलवार देर शाम को एक युवक को गोली मार दी गई. यह घटना लेन-देन के विवाद के चलते हुई.गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घायल युवक की पहचान वर्मा कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय दिनेश कुशवाहा पुत्र किशोरीलाल के रूप में हुई है.दिनेश अपने भाई के साथ कचौड़ी की दुकान चलाता है.परिजनों के मुताबिक, दिनेश का कुछ लोगों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था.घटना के दिन शाम को दिनेश की इन लोगों से कहासुनी हुई, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग कर दी.
दिनेश घायल होकर वहीं गिर पड़ा.मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पैसों के लेन-देन के विवाद का लग रहा है.आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं.वहीं, दिनेश के परिवार वालों का कहना है कि वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.