किसान मोर्चे का ऐलान: डल्लेवाल के समर्थन में 3 जनवरी को सामूहिक उपवास

रीवा : संयुक्त किसान मोर्चे ने किया आंदोलन का ऐलान आमरण अनशनकारी किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में 3 जनवरी को कमिश्नरी के समक्ष उपवास.

रीवा में संयुक्त किसान मोर्चे ने करहिया मंडी रीवा में मिशाबंदी बृहस्पति सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व सैनिक वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में किसान मुलाकात व आगामी रणनीति कार्यक्रम आयोजित किया.

मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि नव वर्ष की शुरुआत में ही मोर्चे ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कमिश्नर कार्यालय के समक्ष देश के किसानों की समस्याओं को लेकर विगत 36 दिनों से खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास करने का निर्णय लिया है.

बैठक में प्रमुख रूप से मोर्चे के नेता रामजीत सिंह सुग्रीव सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू सोभनाथ कुशवाहा अशोक चतुर्वेदी फौजी यदुवंश प्रताप सिंह प्रदीप बंसल संतकुमार पटेल बीडी वर्मा घनश्याम सिंह तेजभान सिंह डेग़रहट चंद्रभान सिंह तेजभान सिंह अमरा अनिल मिश्रा शिवमंगल सिंह

अंशुल सिंह चौहान रामविश्वास सिंह दौलत सिंह लालमन सिंह रमेश वर्मा सचिन सिंह मयंक सिंह सतीश सिंह शिवेंद्र सिंह आदि किसान नेता उपस्थित रहे मोर्चे के नेताओं ने नए वर्ष में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा 2025 में एक साथ किसानों के मुद्दों को लेकर लड़ाई का आगाज किया.

Advertisements
Advertisement