Vayam Bharat

बीजेपी नेता अवनीश सिंह अंगद के विवादास्पद वीडियो पर हंगामा, सफाई में बोले- ‘यह जन्मदिन का उत्सव था’

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में बीजेपी नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद सुर्खियों में हैं. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें नेता जी के सामने बार बालाएं डांस कर रही हैं और मेज पर इनके सामने शराब परोसी जा रही है.हालांकि इस मामले में बीजेपी नेता अवनीश सिंह अंगद तो सामने नहीं आ रहे हैं फोन पर जरूर अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दरअसल आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुल्तानपुर जिले की लंभुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद के सामने बार बालाएं डांस कर रही हैं.नेता जी के सामने ही शराब की बोतल और गिलास रखी हुई है और शराब परोसी जा रहा है.

इतना ही नहीं अवनीश सिंह बार बालाओं के सामने कुछ ऐसी हरकत भी कर रहे हैं जिससे अश्लीलता नजर आ रही है. सोशल मीडिया बताया जा रहा है कि ये वीडियो 31 दिसम्बर की रात की पार्टी का है.बहरहाल इस मामले में पत्रकारों ने जब उनसे वार्ता की तो वीडियो को तो वे सही बता रहें है लेकिन ये वीडियो 31 दिसम्बर का नहीं नहीं बल्कि बीते 22 दिसम्बर का है.

उनकी माने तो ये वीडियो मुंबई के एक उद्योगपति मित्र के घर के जन्मदिन उत्सव का है,जिसमें मित्र के घर वाले भी शामिल हैं.उनकी माने तो जैसे दूसरे लोग व्यवस्था देंगे वैसी स्थिति में शामिल होना पड़ेगा.उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब से वे चलने योग्य हुए हैं तब से वे 31 दिसम्बर भगवान के पास ही मनाते हैं, इस बार भी वे 31 दिसम्बर को पाल घर मुंबई में थे.

 

Advertisements