सोनभद्र: दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी करते हुए चार गिरफ्तार, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

सोनभद्र : वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है.मंगलवार को बीजपुर थाना क्षेत्र के महरीकला गांव में छापेमारी के दौरान ये लोग एक पैंगोलिन के साथ पकड़े गए.

पकड़े गए आरोपियों के नाम लवकुश, शिवचंद, अर्जुन और राजन हैं.इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह पैंगोलिन परवतवा वन ब्लाक के जंगल से पकड़ा था.

क्यों है पैंगोलिन इतना कीमती

पैगोलिन एक अद्भुत प्राणी है.इसकी शरीर पर शल्क होते हैं, जो इसे एक पिनकोन की तरह दिखाते हैं.दुर्भाग्य से, इसकी खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है.इसकी खाल का इस्तेमाल कई चीजों में होता है, जैसे कि दवाएं, कपड़े और सजावट के सामान.यही कारण है कि पैंगोलिन की तस्करी होती है.

वन विभाग की कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.पैंगोलिन को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, जहां इसका इलाज किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement