Vayam Bharat

यूनियन कार्बाइड के कचरे के विरोध में झोपड़ी वाले विधायक, पीथमपुर में धरने पर बैठे कमलेश्वर डोडियार

रतलाम: भोपाल से पीथमपुर लाए गए यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे के विरोध में स्थानीय निवासियों और संगठन के समर्थन में सैलानी के विधायक कमलेश्वर डोडियार भी आ गए हैं. वह गुरुवार रात धरने में शामिल हुए.

Advertisement

झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार ने वीडियो जारी कर कहा “आमरण अनशन कर रहे साथियों और आमजनों के साथ पीथमपुर में धरने में शामिल हूं. सरकार यह कचरा वापस ले जाए या किसी बंजर जमीन की तलाश करे या फिर कचरा अमेरिका पहुंचाए क्योंकि कचरा अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड ने पैदा किया है.”

दरअसल भोपाल से यूनियन कार्बाइड का कचरा धार के पीथमपुर क्षेत्र में लाकर डिस्पोजल किए जाने का विरोध यहां के स्थानीय लोग और संगठन कर रहे हैं. रतलाम के सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार भी इस विरोध में शामिल हो गए हैं. कमलेश्वर डोडियार गुरुवार शाम को पीथमपुर पहुंचे थे जहां वह अपने समर्थकों के साथ रात भर से धरना स्थल पर डटे रहे.

कमलेश्वर डोडियार ने कहा “पीथमपुर, इंदौर और धार के लोगों को यूनियन कार्बाइड के जहर से मरने नहीं देंगे. सरकारी इसके लिए या तो कोई दूसरा स्थान तलाशे या फिर इस कचरे को अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड के देश अमेरिका भेजे.”

रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टर से हुए विवाद के बाद सुर्खियां बने थे कमलेश्वर डोडियार

गौरतलब है कि कमलेश्वर डोडियार बीते दिनों भी रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टर से हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आए थे. धरना-प्रदर्शन करने के मामले में जेल भी गए थे. इसके बाद वह विधानसभा भवन के बाहर मौन धरने पर बैठ गए थे. अब वह पीथमपुर में हो रहे धरने में शामिल हो रहे हैं.

Advertisements