Vayam Bharat

इटावा में लेखपाल के खिलाफ रिश्वत का गंभीर आरोप, किसान न्याय के लिए दर-दर भटक रहा

इटावा : जसवंतनगर तहसील के ग्राम भैंसान निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा ने अलग-अलग रकबा नंबरों से तीन जगह बैनामा करवा लिया है.इसके तहत ग्राम निवासी हर्वेश कुमारी ने अपनी पुत्रवधू के नाम से बैनामा लिया है.हालांकि, राकेश कुमार का कहना है कि खरीददार ने जमीन को नापकर जोता नहीं, बल्कि एक ही उपजाऊ खेत पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement

फसल को जोतकर खेत पर कब्जा

राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में सरसों की फसल बोई थी, लेकिन खरीददार ने उनकी फसल को जोतकर उसी खेत पर कब्जा कर लिया है.उन्होंने यह भी कहा कि उनका बड़ा भाई पैरों से दिव्यांग है और वे लाचार गरीब लोग हैं, जिनके पास इन लोगों से लड़ने का साधन नहीं है.इसलिए उन्हें न्याय पाने में कठिनाई हो रही है.

राकेश कुमार ने इलाके के लेखपाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है.उनका कहना है कि लेखपाल ने 5 हजार रुपये नगद लेने के बावजूद उनकी भूमि की नापी नहीं की.राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने समाधान दिवस में अपनी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा, लेखपाल ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है, जिसकी वजह से उनकी सुनवाई नहीं हो रही.

प्रशासन से न्याय की मांग

राकेश कुमार ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है.लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.उन्होंने स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग की है। इसके अलावा, यदि स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. तो वह मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाएंगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है और उनके साथ न्याय नहीं हो रहा.उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द कोई कदम नहीं उठाता, तो वे मुख्यमंत्री से भी हस्तक्षेप की अपील करेंगे.

तहसील के ग्राम भैंसान निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा ने अलग-अलग रकबा नंबरों से तीन जगह बैनामा करवा लिया है.इसके तहत ग्राम निवासी हर्वेश कुमारी ने अपनी पुत्रवधू के नाम से बैनामा लिया है.हालांकि, राकेश कुमार का कहना है कि खरीददार ने जमीन को नापकर जोता नहीं, बल्कि एक ही उपजाऊ खेत पर कब्जा कर लिया है.

फसल को जोतकर खेत पर कब्जा

राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में सरसों की फसल बोई थी, लेकिन खरीददार ने उनकी फसल को जोतकर उसी खेत पर कब्जा कर लिया है.उन्होंने यह भी कहा कि उनका बड़ा भाई पैरों से दिव्यांग है और वे लाचार गरीब लोग हैं, जिनके पास इन लोगों से लड़ने का साधन नहीं है.इसलिए उन्हें न्याय पाने में कठिनाई हो रही है.

राकेश कुमार ने इलाके के लेखपाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है.उनका कहना है कि लेखपाल ने 5 हजार रुपये नगद लेने के बावजूद उनकी भूमि की नापी नहीं की.राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने समाधान दिवस में अपनी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा, लेखपाल ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है, जिसकी वजह से उनकी सुनवाई नहीं हो रही.

प्रशासन से न्याय की मांग

राकेश कुमार ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है.लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.उन्होंने स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग की है। इसके अलावा, यदि स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. तो वह मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाएंगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है और उनके साथ न्याय नहीं हो रहा.उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द कोई कदम नहीं उठाता, तो वे मुख्यमंत्री से भी हस्तक्षेप की अपील करेंगे.

Advertisements