Vayam Bharat

बलिया में डबल मर्डर : पुलिस मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त का हुआ हॉफ एनकाउंटर, गिरफ्तार

बलिया : मुठभेड़ में नरही पुलिस टीम ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपी शिवम राय पुत्र उमेश राय (निवासी नरायनपुर थाना नरही) को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी शिवम राय के पैर में गोली लगी है. उसे घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व आलाकत्ल 01 टंगारी (कुल्हाड़ी) बरामद किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में नरही क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयासरत थी. गिरफ्तारी के गठित टीम में से थाना नरही पुलिस टीम बघौता पुलिया के पास मौजूद थी, तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शिवम राय रामगढ़/टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा है.

 

पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास घेराबन्दी कर आते हुए व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया गया, तो उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा भागते हुए पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर तमंचे से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

 

घायल अभियुक्त ने अपना नाम शिवम राय पुत्र उमेश राय निवासी नरायनपुर थाना नरही, बलिया बताया. यह भी बताया कि 01 जनवरी 2025 को प्रज्ञा स्कूल बहद ग्राम नरायनपुर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है.

गिरफ्तार/मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक नजर अब्बास, अजय साहनी व सौरभ श्रीवास्तव, हेड कां. विजय बहादुर यादव व विश्वरंजन चौबे शामिल रहे.

 

Advertisements