कमरौली: बाइक सवार दो भाइयों को डीसीएम ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

कमरौली : थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे दो सगे भाई डीसीएम की चपेट में आकर घायल हो गए दोनों को जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार किया जा रहा है.

Advertisement

कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे हैदर अली मजरे कठौरा गांव में अस्थायी रूप से निवास कर रहे जायस निवासी रूपेश (19) अपने भाई प्रताप (28) के साथ बाइक से कठौरा बाजार से सामान लेकर घर जा रहे थे.

रास्ते में कमरौली थाना क्षेत्र में कठौरा-बनभारिया मार्ग स्थित घर के पास बाइक डीसीएम की चपेट में आ गई.हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया.हादसे में रूपेश व प्रताप घायल हो गए.मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों काे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रूपेश को मृत घोषित कर दिया.

जबकि प्रताप को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों  के अनुसार हादसे के समय प्रताप बाइक चला रहा था, जिसने हेलमेट पहना था.सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है.पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पैत्रक गांव जायस रवाना हो गए हैं.

एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि प्रकरण में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements