Left Banner
Right Banner

सुपौल: कुनौली में एसएसबी ने गांजे की बड़ी खेप की बरामद, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सुपौल: जिला अंतर्गत कुनौली में एसएसबी ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. बरामद गांजे का वजन 672.250 किलोग्राम और कीमत लाखों में बताया जा रहा है. हालांकि, मामले में कोई तस्कर एसएसबी टीम के हाथ नहीं लगा है. एसएसबी की 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 672.250 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी कुनौली के बॉर्डर पिलर नंबर 221/1 के समीप से नेपाल से भारत में गांजा की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है.

कमांडेंट ने बताया कि नाका दल द्वारा नारकोटिक्स डिटेक्शन किट के माध्यम से जांच की गई, जिसमें इन पैकेट्स में गांजा की पुष्टि हुई. जब्त गांजे का कुल वजन 672.250 किलोग्राम निकला. एसएसबी टीम ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गांजे की खेप को कुनौली थाना को सौंप दिया. इस बड़ी कार्रवाई ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी पर लगाम लगाने की एसएसबी की प्रतिबद्धता को पुनः साबित किया है.

इधर, गांजा की खेप बरामदगी के बाद कुनौली थाने की पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है. कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एसएसबी द्वारा जब्त गांजा पुलिस के हवाले किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement