यूपी के कन्नौज जिले में एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. इस नजारे को देखकर हर कोई यह कह रहा हे कि अब बंदूक से ज्यादा कैमरा खतरनाक है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि एक वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा रहा है कि, एक बंदूक लैश युवक जब बंदूक से हनक दिखाने अपने पड़ोसियों के पास पहुंचा तो पड़ोसियों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. यह देखते ही वह उल्टे पांव भागने लगा. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आपको बताते चलें कि, कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बंदूक लेकर अपने पड़ोसियों को बंदूक की हनक दिखाने आया तो पड़ोसियों ने बंदूक से लैश उस व्यक्ति का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जैसे ही पड़ोसियों ने वीडियो बनाना शुरू किया बंदूकधारी युवक ने पहले तो बंदूक को छुपाने की कोशिश की, जिसके बाद जब पड़ोसियों ने उसका आगे से वीडियों बनाना चाहा तो वह बंदूकधारी व्यक्ति कैमरा देखकर भाग खड़ा हुआ और उल्टे पांव तब तक भागता रहा जब तक उसने यह अहसास न किया कि, कोई उसका पीछे से वीडियो तो नही बना रहा है. बंदूक लेकर भाग रहे युवक का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, बंदूक लेकर भाग रहे युवक की पहचान के लिए पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वायरल वीडियो इन दिनो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी का कहना है कि, सम्बन्धित मामले में जाॅंच की जा रही है, जांच कर पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी.