Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे दम्पत्ति से लाखों की चोरी, किशोर फरार

मिर्ज़ापुर : नए साल के शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में अपराधों के मामलों में अचानक वृद्धि देखने को मिल रही है. शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया, जब एक दम्पत्ति बैंक में अपने पैसे जमा करने पहुंचे और एक किशोर ने मौका देखकर उनके लाखों रुपये से भरा बैग चुरा लिया. इस घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित इंडियन बैंक की शाखा की है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के झिलवर गांव की निवासी नीता देवी अपने पति सुरेंद्र सरोज के साथ बैंक आई थी. वह फॉर्म भरने के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपये से भरा अपना बैग वहां रख कर कुछ देर के लिए अलग काम में व्यस्त हो गईं. इस बीच एक 14 वर्षीय लड़का मौका देखकर उनका बैग चुराकर तेज़ी से बैंक से बाहर भाग निकला.

 

जब महिला ने बैग गायब होते देखा तो वह तुरंत शोर मचाते हुए रोने लगीं, लेकिन चोर पहले ही भाग चुका था. इसके बाद पीड़िता और बैंक में मौजूद अन्य लोग चोर का पीछा करने लगे, लेकिन वह दूर जाने में सफल रहा. ऐसा प्रतीत होता है कि चोर पहले से ही बाहर बाइक पर सवार था और वह भागते हुए उस पर सवार हो गया.

बैंक में पुलिस की ड्यूटी होने के बावजूद इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि इस घटना को होते हुए देखे जाने के बावजूद किसी ने तुरंत कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश शुरू कर दी है और वह इसे लेकर जांच कर रही है.इस घटना से यह सवाल उठ रहा है कि इस तरह की वारदातों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाना चाहिए.

Advertisements
Advertisement