Vayam Bharat

Korba : टंगिया से गर्दन पर वार, घटना के बाद आरोपी फरार, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार…

कोरबा : कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र के ढेंगुरडीह में बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पास पैसे की मांग को लेकर टंगिया से वारकर हत्या करने वाले आरोपी झूलसिंह को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Advertisement

दरअसल, ढेंगुरडीह यात्री प्रतीक्षालय के पास रामकुमार राठिया की रक्तरंजिश हालत में लाश मिली थी. पुलिस की जांच में गर्दन पर टंगिया से वार करके हत्या करने की बात सामने आई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि रामकुमार राठिया और झूलसिंह, एक साथ घर से निकले थे, यहां पैसे की मांग करते दोनों के बीच विवाद हुआ था और झूलसिंह ने टंगिया से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी और मौके से भाग गया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

यहां मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी झुलसिंह अगरिया टंगिया लेकर ही घर आया हुआ था इसके बाद रामकुमार राठिया और झुलसिंह अगरिया दोनों घर से एक साथ निकले थे. फिर पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रुपये की मांग को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने टंगिया से गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करमौत के घाट उतार दिया.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर चंद घण्टों में ही दबोच लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Advertisements