Vayam Bharat

सुल्तानपुर: यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, सड़क पर किए गए ठेला-रेहड़ी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

सुल्तानपुर: जिले में यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर, यातायात निरीक्षक राम निरंजन और उप निरीक्षक छोटेलाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने सब्जीमंडी, चौक और अस्पताल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है.

इस अभियान के तहत, सड़क पर रेहड़ी-ठेला लगाने वालों को हटाया गया और यातायात में रुकावट डालने वाले दो और चार पहिया वाहनों को सीज किया गया. यातायात निरीक्षक राम निरंजन ने कहा कि, “सुगम और सुलभ यातायात के लिए अतिक्रमण एक बड़ा अभिशाप बन गया है. लोग अतिक्रमण के कारण भारी समस्याओं का सामना करते हैं, खासकर जब एम्बुलेंस समय पर मरीजों को अस्पताल नहीं पहुंच पाती.

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि आम जनता से लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं और इन समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है. यातायात पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि आगे भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी.

इस अभियान से शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि यह यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements