Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर में हुई बड़ी वारदात, पोते ने दादा-दादी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी किया घायल, मचा हड़कंप

 

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने सगे पोते ने ही बुजुर्ग दादा दादी को मौत के घाट उतार कर खुद को भी जख्मी कर लिया है.

दरअसल, यह पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव के पहाड़ी पूर्वा से जुड़ा हुआ है. जहां शनिवार को देर शाम बाद गांव निवासी छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल ने अपने दादा पीतांबर उम्र 85 वर्ष एवं दादी हीरा देवी उम्र 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है. इस लोमहर्षक घटना अंजाम देने के बाद छोटू ने स्वयं अपने को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि, छोटू पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है.

पुलिस के मुताबिक शनिवार 04 जनवरी 2025 को थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम तालर के रहने वाला छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल 14 वर्ष ने अपने दादा पीतांबर कोल पुत्र स्वर्गीय भुन्नू कोल 85 वर्ष तथा दादी हीरावती पत्नी पीतांबर 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया तथा खुद को चाकू से अपने ऊपर हमला कर घायल हो गया. उक्त घटना के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा घायल छोटू को एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु राजगढ़ सीएससी भेजा गया है.

छोटू पुत्र लगभग 02 महीने से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया था तथा उसके पिताजी मजदूरी का कार्य करते हैं छोटू दो भाई हैं बड़ा भाई की शादी हो गई है.

Advertisements
Advertisement