Vayam Bharat

रतलाम में ई-बाइक चार्ज करते समय विस्फोट, एक लड़की की मौत, दो लोग घायल..

मध्य प्रदेश के रतलाम में चार्जिंग के दौरान ई-बाइक में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 11 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. यह हादसा रात 3:00 बजे हुआ है.

Advertisement

दरअसल, रतलाम के पीएनटी कॉलोनी में बीती रात 3:00 बजे ई-बाइक चार्जिंग के लिए लगा हुआ था. इसी दौरान ई-बाइक में विस्फोट हो गया, जिससे भयानक आग लग गई. विस्फोट इतना भयावक था कि इसके चपेट में आकर एक 11 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल इन घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements