Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: दो नाबालिग बच्चों को मिली नई जिंदगी, कूड़ा उठाने से मिली मुक्ति

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज जिला बाल संरक्षण इकाई ने शनिवार को एक विशेष अभियान चलाकर दो नाबालिग बच्चों को सड़क पर कूड़ा उठाने से मुक्त कराया है। इन बच्चों को अब बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार एक संस्था में रखा गया है.

जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देश पर चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट के साथ मिलकर यह अभियान चलाया गया। टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर ऐसे बच्चों की तलाश की जो सड़क पर कूड़ा उठाते थे या फिर भिक्षा मांगते थे.

बच्चों के माता-पिता को मिलेगी आर्थिक मदद जिला बाल संरक्षण इकाई के ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि इन बच्चों के माता-पिता को काउंसलिंग दी जाएगी और उन्हें महिला कल्याण विभाग की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत आर्थिक मदद भी दी जाएगी। इस योजना के तहत बच्चों के माता-पिता को 4000 रुपये प्रति माह मिलेंगे ताकि वे अपने बच्चों को शिक्षा और बेहतर जीवन दे सकें.

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि यदि किसी को भी बाल भिक्षा, बाल श्रम या बाल विवाह जैसी कोई घटना दिखती है तो वे तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दे सकते हैं। इस नंबर पर दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

इस अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, काउंसलर सुधीर कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से काउंसलर अमन सोनकर, सुपरवाइजर धर्मवीर सिंह और मानव तस्करी रोधी इकाई की टीम शामिल थी.

Advertisements
Advertisement