Left Banner
Right Banner

घंटो की पिटाई, फिर पिलाई पेशाब…’, रात में सो रहे सहरिया परिवार पर दबंगों का आतंक 

MP Crime News : मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सहरिया परिवार पर दबंगों ने बेहद ही क्रूरतापूर्ण कृत्य किया है. बता दें, गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती सर्द रात दबंगों ने सहरिया परिवार के सदस्यों को बेघर कर दिया. रात करीब दो बजे दो ट्रैक्टर से पहुंचे 15-20 लोगों ने गहरी नींद में सो रहे सहरिया परिवार की टपरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. अचानक हुए हमले से परिवार उठकर अपनी जान बचाते हुए भागा, तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि दबंगों ने बिजली का करेंट लगाने का भी प्रयास किया था. लेकिन बिजली नहीं थी. ऐसा करने पर जान भी जा सकती थी.

10 बीघा गेहूं की फसल को उजाड़ दिया’

पीड़ित महिला ने बताया कि बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी टपरिया में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे. इसी बीच रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए. उन्होंने ट्रैक्टरों से हमारी 10 बीघा गेहूं की फसल को उजाड़ दिया. टपरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए.

दबंग ने हमारे मुंह पर पेशाब की’

इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर पेशाब की. रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी. सुबह पुलिस आई इसके बाद हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को थाने ले गई. दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि दबंगों ने हमें घेरकर रातभर मारा, हम लोग खेत में ही पड़े रहे.

जानें क्या बोले पुलिस अधिकारी

इस मामले में सिरसी थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने फोन पर बताया कि जमीनी विवाद हुआ था, पेशाब पिलाने जैसा कुछ मामला नहीं है, मारपीट हुई है. प्रकरण दर्ज कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि जमीनी विवाद दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया. रही बात पेशाब पिलाने की, तो ये जांच का विषय है. जांच चल

रही है.

 

Advertisements
Advertisement