Vayam Bharat

रीवा में सीएम मोहन यादव का फूंका पुतला , बजह जान रह जाएंगे हैरान

रीवा : कॉलेज चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्र संघ द्वारा एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव का किया गया पुतला दहन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ किया गया विरोध प्रदर्शन

Advertisement

रीवा शहर के टी आर एस कालेज के समीप  कॉलेज चौराहे पर एनएसयूआई के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया इनकी मांग है कि एमपी पीएससी की सीट बढाई जाए मोहन सरकार ने सीट  बढ़ाने का बादा किया था जिसे अभी तक पूरा नही किया गया.

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा एमपीपीएससी की सीट बढ़ाने के वादे किए गए थे लेकिन सिर्फ डेढ़ सौ सीटे एमपीपीएससी के लिए दी गई है वही पुतला दहन  करके विरोध के माध्यम से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 500 से 700 सीटे बढ़ाने की मांग की है.

साथ ही आरोप लगाते हुए कहां है कि यह छात्र विरोधी सरकार है इन्हें छात्रों की कोई चिंता नहीं है  मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा सीटे बढ़ाने का वादा किया गया था लेकिन सिर्फ डेढ़ सौ सीटे मिली एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीटे बढ़ाने की मांग की है.

Nsui ने सरकार को चेतावनी देते हुए मीडिया से कहा कि अगर जल्द से जल्द मध्य प्रदेश में सीट नहीं बढ़ाई जाती है तो छात्र संघ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा इसकी तमाम जवाब देही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं शासन प्रशासन की होगी क्योंकि छात्र अपनी हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर पूर्व से ही उतरने को मजबूर है.

विधानसभा चुनाव के पहले सरकार के द्वारा सीट बढ़ाने की बात कही गई थी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने भी सीट बढ़ाने को कहा था मगर मध्य प्रदेश में अभी तक सीट नहीं बढ़ाई गई है.

Advertisements