छतरपुर : जिले के एक गांव मे उस वक्त लोग अचम्भे में पड़ गए जब एक बोरवेल से अचानक धधकती आग की लपते उठने लगीं, लोग सकते में हैं की जिस बोरवेल से पानी की धार निकलती थी वहां आग ही आग कैसे आ गयीं, मामला बिजावर ब्लॉक के जैतपुर गांव का है.
जहाँ पांच साल पुराने बोर मे अचानक आग निकलने लगी बोरवेल से आग की लपटो के निकलने की खबर आग की तरह इलाके में फ़ैल गयी.ग्रामीणों की भीड़ ये नजारा देखने मौके पर पहुंची,वहीँ घबराये किसान ने इस बारे मे पुलिस और राजस्व के अमले को जानकारी दी. बताते है कि खेत में स्थित ये बोर कुछ साल तक तो पानी देता रहा.
लेकिन अचानक उसने पानी देना बंद कर दिया.ठंड की वजह से किसान ने बोर के बगल मे आग तापने के लिये अलाव जलाया ,तो अचानक वोर ने आग पकड़ ली और आग की ऊँची लपटें निकलने लगीं,लग गई सूचना के बाद तहसीलदार और पुलिस ने भी मौका मुहायाना किया हैं.
वहीँ इसकी जांच के लिये तहसीलदार ने भोपाल की टीम को पत्र लिखा है.एसडीएम बिजावर विजय कुमार द्विवेदी ने बताया की ऐसी आशंका है कि हैडपंप के नीचे मीथेन गैस हो सकती है, लेकिन जाँच के बाद ही पता चल सकेगा की हैडपंप के नीचे कौन सी गैस है.